motivational sayri,#motivation #video #sad #tranding #sayri #new #youtubeshorts #status #love #like

Image
Motivational sayri, Deep lines sayri, 2lines sayri किसी के बारे में गलत अनुमान मत लगाया करोजनाब, क्योंकि आप नहीं जानते उनकी जिंदगी में कितनी उलझने हैं ये आप नहीं जानते मुसाफिर। एक वक्त के बाद... मंदिर देख कर सर तो झुक जाता है जनाब ,  पर कुछ माँगने की इच्छा नहीं होती.. मुसाफिर।। मिट्टी का जिस्म लेकर पानी के घर में हूं मंजिल है मौत मेरी हर पल सफर में हूं जनाब। होना है कत्ल मेरा ये मालूम है मुझे लेकिन खबर नहीं कि किसकी नजर में हूं ये शब जानता हु मुसाफिर। जाने क्या जमाना हमसे चाहता है तकदीर  हर कोई हमे आज़माना चाहता है अपनी तकदीर। जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से खुशी  हर कोई हमे हंसाकर रुलाना चाहता है जनाब। बड़ी मुश्किल से एक इंसान पर भरोसा किया था. रास्ता नहीं बदला  उसने भी साबित कर दिया की दुनियां भरोसे के लायक नहीं है. फिर भी रास्ता नहीं भटका। इंसान भले ही react न करे लेकिन तो समझ जाना  हर बात notice जरूर करता है. हर इंसान। मुझे अपनी किस्मत से बहुत डर लगता हैं जनाब ,   ये मुझसे हर चीज़ छीन लेती जो मुझे खुशी देती हैं. ओर एक ऐसे मोड़ पर ले जाती हैं जहां ...

Motivational sayri, #sayri #deeplines #study हम वो वजीर नहीं जो किसी के गुलाम....

Motivational sayri, Deep lines sayri, 2lines sayri







हम वो वजीर नहीं जो किसी के गुलाम...
हमारी खुद की सल्तनत है और हम उसके राजा हैं दोस्त।



हम वफादारी के उस समुन्दर से गुजरे थे,
जिनको अपनी हैसियत की औकात ही नहीं थी।



हमारी दोस्ती का अंदाजा वो क्या लगाए गे,
जो खुद किसी के गुलाम हो।





वक्त वो फकीर आदमी है,
जो किसी की न तो चाल से और न किसी की बाधा से रुकता है वो अपनी रफ्तार से आगे चलता रहता हैं।




वक्त की रफ्तार इतनी तेज होती है,
दौलतमंद आदमी भी उसे नहीं खरीद पाता।



वो क्या अंदाजा लगाए समंदर का अंदाजा,
जो नदी की दरिया को भी नहीं लांग सके।




उस वक्त आदमी अकेला पड़ जाता है दोस्त,
जब कोई अपना है गद्दार निकल जाए।




अभी तो वक्त और हालतों से अपनी रफ्तार पकड़ रहे है,
जिस दिन अपनी रफ्तार खुद बन जाएगी उस दिन दुनियां को पता चलेगा कि वक्त के साथ उसका संघर्ष कैसा था।






दोस्त यहां हर कोई मुसाफिर है,
किसी भी चीज का गुमान मत करना।




वो चंद लम्हों की यादें (school Tim),
पूरी ज़िन्दगी ख़ुशी देती हैं यार 💯।








हमारा भी शौंक था गांव की गलियों में घूमने का,
पर क्या करे घर की मजबूरियों ने बड़ा बना दिया।





दुनियादारी समझने से पहले खुद को समझना जरुरी है दोस्त,
क्योंकि जो खुद को भी नहीं समझ सका वो दुनियादारी क्या समझे गा 😌।






याद रखना दोस्त ग़म में कभी ज्यादा निराश मत होना,
क्योंकि ग़म की दरिया से ही खुशी की लहर निकल के आती हैं।




क्या बताऊं अपनी मंजिल का रास्ता,
हमको खुद नहीं पता कि मंजिल क्या हैं।




Directer by"Praveen Kumar"

Please sair my poster 

AGR post achi lagi ho to please coment 😊 and sair ohter platform ।

ऐसी पोस्टर के लिए फॉलो करे।

https://Www.sayrii.online



















Comments

Post a Comment

Motivational sayri related sayri feedback on my website 😊

Popular posts from this blog

#sayri #new #trading

Motivational sayri, hindi sayri,#sayrii , हम भी गुजरे थे उस बाजार से.....

My first post on my website 😊,#photo #foto #new #tranding #jaipur #सायरी